Pakistan News: "या तो इमरान खान मारे जाएंगे या..."- गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह

Pakistan News: "या तो इमरान खान मारे जाएंगे या..."- गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह
Former Prime Minister Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह (Home Minister Rana Sanaullah) ने देश पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) को सत्तारूढ़ PML-N का 'दुश्मन' बताया है गृह मंत्री ने कहा कि, इमरान देश की सियासत को उस बिंदु पर ले गए हैं जहां या तो उनकी हत्या हो जाएगी या हमारी. पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister Nawaz Sharif) के बेहद करीबी माने जाने वाले राणा सनाउल्लाह के इस बयान ने इमरान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में आक्रोश पैदा कर दिया है.

आपको बता दें पिछले साल नवंबर में पंजाब (Punjab) के वजीराबाद (Wazirabad) में एक रैली के दौरान बंदूक के हमले में बाल-बाल बचने के बाद अपनी हत्या के प्रयास के पीछे राणा सनाउल्लाह का नाम लिया था. इमरान ने हत्या की साजिश में भूमिका के लिए एफआईआर के लिए एक आवेदन में प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) और एक वरिष्ठ आईएसआई (ISI) अधिकारी के नाम का भी जिक्र किया था.

रविवार को राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि, "या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे. वह अब देश की राजनीति (Politics) को उस बिंदु पर ले गए हैं, जहां दोनों में से केवल एक रह सकता है. पीएमएलएन (PMLN) का पूरा वजूद खतरे में है और हम उसके साथ हिसाब बराबर करने के लिए किसी भी हद तक जायेंगे. इमरान खान (Imran Khan) ने राजनीति (Politics) को दुश्मनी में बदल दिया है.