Namibian Cheetah: सत्तर साल का लम्बा इंतजार हुआ खत्म, चीतों के स्वागत के लिए कूनो नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी
भारत (India) में करीब 70 साल के लम्बे इंतजार के बाद आज चीते (Cheetah) लौट आये है। एक खास विमान से करीब 11 घंटे का सफर करने के बाद चीतों (Cheetah) को नामीबिया (Namibia) से भारत लाया गया। अपने जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह 10.30 बजे मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों को छोड़ने पहुंचे।
इन चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में खास बाड़े तैयार किए गए हैं। 750 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ ये पार्क साल 1981 में बना था। चीतों को सुरक्षित रखने के लिए चीता मित्र (Cheetah Mitr) नाम का संगठन बनाया गया है, जिसमे सरकार ने आसपास के गांवो के 250 लोगों को शामिल किया है। बताया जा रहा है चीता मित्र बनाये गए लोगो में से एक का नाम रमेश सिंह सिकरवार (Ramesh Singh Sikarwar) जो पहले एक डकैत था, लेकिन अब वो चीतों की रक्षा करेगा, साथ ही सुरक्षा के लिए एक कुत्ते को भी ट्रेनिंग (Training) दी जा रही है। शिकारियों से चीतों को बचाने के लिए एक अल्सीसियन फीमेल डॉग 'इलू' को 'कमांडो' बनाया जा रहा है जिसे ITBP के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दी गई है। चीता मित्र संगठन गांव-गाव में घूमकर लोगों को चीतों के बारे में बता रहे की अगर चीता बाहर निकल जाए तो क्या करना चाहिए। साथ ही फारेस्ट डिपार्टमेंट (Forest Department) की टीम भी लगातार पेट्रोलिंग करेगी।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News