लखनऊ के संगम चौराहे पर मौजूद संगम होटल में लगी भीषण आग: पूरा होटल तहस नहस

लखनऊ के संगम चौराहे पर मौजूद संगम होटल में लगी भीषण आग: पूरा होटल तहस नहस

राजधानी लखनऊ (Lucknow) के संगम चौराहे (Sangam Chaurahe) पर स्थित संगम होटल (Sangam Hotel) में आज दोपहर खाना बनाते समय अचानक से आग लग गई. आग लगने के कारण पूरा होटल तहस नहस हो गया है.  

लेकिन राहत की बात ये है की चश्मदीद व्यक्ति (ऋषि सिंह) द्वारा मिली जानकारी (Information) के अनुसार किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है. 

वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस (Police) और दमकल विभाग ने मोर्चा संभाला और अभी भी आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है. 

मोहम्मद आमिर