असम में कल से नाइट कर्फ्यू: रेस्तरां-मॉल पर लगेगा 25 हजार रुपये का जुर्माना
असम में कोरोना के मामलों की बढ़ती रफ़्तार के बाद नियमों को सख्त कर दिया गया है. राज्य में कल से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
इसके साथ ही किसी भी गैर-वैक्सीनेटेड शख्स को प्रवेश देने पर रेस्तरां-मॉल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है.
आपको बता दें देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या खतरनाक तरीके से बढ़ रही है.
भारत में अब कोरोना वायरस के डेली मामलों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामले 28.8 फीसदी बढ़ गए हैं. बीते 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 302 मरीजों की मौत हुई है.
1,17,100 मामले सामने आने के बाद से अब कोरोना के कुल 35,226,386 केस दर्ज हो चुके हैं.
देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 30,836 मरीज ठीक हुए हैं.
अब तक कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 34,371,845 हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों में 302 मौतों के बाद अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News