NIA Raid: PFI के ठिकानो पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की दबिश, 100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

NIA Raid: PFI के ठिकानो पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की दबिश, 100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

टेरर फंडिंग (Terror Funding) के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) के दिशा निर्देश पर देश की दूसरी एजेंसियों ने आज एक बार फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए (NIA) की टीम ने सुबह से कई राज्यों में छापेमारी की जिस दौरान 7 राज्यों में 100 से अधिक पीएफआई (PFI) सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। आपको बता दें, जिन राज्यों में छापेमारी की जा रही है उनमें यूपी, दिल्ली, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और असम के नाम शामिल हैं।

आपको बता दें, कर्नाटक (Karnataka) में पीएफआई (PFI) और एसडीपीआई (SDPI) के जिला प्रमुख सहित 75 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। महाराष्ट्र (Maharastra) में नासिक पुलिस (Nashik Police) ने पीएफआई से जुड़े 2 सदस्य, औरंगाबाद (Aurangabad) से 13 और मालेगांव (Malegaon) से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं दिल्ली में निजामुद्दीन, शाहीन बाग इलाके में PFI के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। एनआईए और दिल्ली पुलिस ने मिलकर छापेमारी में 4 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। बिहार (Bihar) में भी पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 15 सदस्यों को हिरासत में लिया और सभी आरोपियों को मोदीनगर थाने लाया गया।

एनआईए और एटीएस (ATS) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, उज्जैन, शाजापुर समेत 7 जगहों पर छापेमारी की है। शहर में पीएफआई के सचिव यूसुफ (Yusuf) और जिला कमेटी सदस्य सईद टेलर (Saeed Taylor) के यहां छापेमारी की गई। इनमें से एटीएस ने टेलर को हिरासत में लिया है। वहीं असम (Assam) की सीएम सरमा ने बताया कि राज्य से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यूपी (UP) के भी कुछ इलाकों में छापेमारी की गई। एनआईए ने बुलंदशहर (Bulandshahr) और मेरठ (Meerut) में छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी में भी पीएफआई के कई सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

हेमलता बिष्ट