Noida: सूप में नींद की गोलियां मिलाकर घरेलू सहायक ने घर में की चोरी, गिरफ्तार
नोएडा (Noida) की सनवर्ल्ड सोसायटी (Sunworld Society) में रहने वाले एक परिवार के लोगों को सूप में नशीला पदार्थ मिलाकर घर से लाखों रुपए का सामान चोरी कर भागने वाले घरेलू सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त (ज़ोन वन) रजनीश वर्मा (Rajneesh Verma) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है.
रजनीश वर्मा ने बताया कि, घर में बेहोश पड़े सभी लोगों को उपचार के लिए पास के अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है. दोनों आरोपी नेपाल (Nepal) में काठमांडू (Kathmandu) के रहने वाले हैं. उन्होंने ने बताया कि सनवर्ल्ड सोसायटी में एक परिवार के यहां एक घरेलू सहायक नरेश बहादुर (Naresh Bahadur) चार वर्ष से काम कर रहा था. एक हफ्ते पहले बहादुर का एक दोस्त उसके पास रहने के लिए आया था. नेपाली घरेलू सहायक मालिक के फ्लैट में ही रहता था.
वर्मा ने बताया कि, रविवार शाम को नेपाली घरेलू सहायक ने अपने साथी के साथ मिलकर गृह स्वामी और उनके परिवार के सभी लोगों को सूप में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब वे लोग बेहोश हो गए तो उसने अपने साथी की मदद से घर में रखे लाखों रुपए की कीमत के जेवरात और अन्य सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि दोनों चोरी करके जा रहे थे, तभी सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) को शक हुआ. तभी सिक्योरिटी गार्ड ने एक चोर को पकड़ लिया. उनके पास से चोरी के सामान और नकदी को बरामद किया गया .
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News