देश के सबसे लंबे कद के धर्मेन्द्र ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन: करेंगे नये सफर की शुरुआत
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बीते शनिवार को देश के सबसे लंबे कद के व्यक्ति को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया हैं.
प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की लंबाई आठ फुट दो इंच है. धर्मेन्द्र ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा हैं.
धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सपा की नीतियों से मैं प्रभावित हूं और अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरा भरोसा है, इसलिए मैंने पार्टी की सदस्यता ली है.
धर्मेंद्र प्रताप लंबे कद की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. साथ ही उनकी लंबाई ने उन्हें कई बार परेशान भी किया है.
वहीं 45 वर्षीय धर्मेन्द्र के पास मास्टर डिग्री है लेकिन उनके पास नौकरी नहीं है.
आपको बता दें अब उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के नये सफर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से राजनीति में आकर कर दी है.
वहीं सपा की तरफ से उनकी अखिलेश यादव साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की गई है। इसमें धर्मेन्द्र के साथ अखिलेश यादव व अन्य कई लोग मौजूद थे.
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी इनका प्रयोग चुनाव प्रचार में कर सकती है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News