NCP: अनिल देशमुख जेल में हुये बेहोश, अस्पताल में चल रहा है इलाज

NCP: अनिल देशमुख जेल में हुये बेहोश, अस्पताल में चल रहा है इलाज

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) शुक्रवार को जेल में बेहोश हो गये, जिसके बाद उन्हे सरकारी जेजे अस्पताल (JJ Hospital) ले जाया गया. जेल के एक अधिकारी ने बताया है कि, भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में आर्थर रोड जेल में बंद देशमुख को चक्कर आया और वह बेहोश हो गये.

उन्होंने बताया कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता ने सीने में दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद उनका चेक अप किया गया, रिपोर्ट में अनिल देशमुख का रक्तचाप बढ़ा हुआ पाया गया और साथ ही ईसीजी (ECG) रिपोर्ट भी असामान्य थी. मिली जानकारी के अनुसार देशमुख का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

आपको बता दें कि, देशमुख को पहले नवंबर 2021 में प्रवर्तन निदेशालय ने और बाद में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.

मोहम्मद आमिर