Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा 'खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे', मैं झारखंड का बेटा हूं
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बीते शुक्रवार को कहा कि, शैतानी ताकतें उनकी लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, वह अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे.
मुख्यमंत्री महुआडांड़ के टूटूआपानी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा (BJP) पर तीखा हमला किया साथ ही आरोप लगाते हुये कहा कि, भाजपा वाले पिछले 5 माह से मुझे सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. मेरे खिलाफ हर तरह के हथियार चला रहे हैं, ये मेरी गर्दन पर आरी तक चलाने का प्रयास किये लेकिन हर औजार ही टूट जा रहा है.''
हेमंत सोरेन ने आगे कहा, मैं आदिवासी का बेटा हूं, झारखंड का बेटा हूं, कोई इतना आसानी से मुझे नहीं तोड़ सकता है. इससे पहले सोरेन के कार्यकाल के दौरान उनके नाम से रांची में खनन पट्टा आवंटित करने के मामले में उनकी विधानसभा सदस्यता को लेकर निर्वाचन आयोग (Election Commission) की राय एक बंद लिफाफे में झारखंड के राजभवन बृहस्पतिवार को पहुंच गयी है. अब राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) के फैसले का इंतजार है.
आपको बता दें सोरेन ने आरोप लगाते हुये कहा कि, राजनीतिक रूप से हमारे साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नहीं, हमारे प्रतिद्वंद्वी संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग कर रहे हैं. वे हमारी सरकार को अस्थिर करने के लिए ईडी (ED), सीबीआई (CBI), लोकपाल और आयकर विभाग (Income tax department) का दुरुपयोग कर रहे हैं. लेकिन हम इसके बारे में चिंतित नहीं हैं, हमें जनादेश विरोधियों द्वारा नहीं बल्कि लोगों द्वारा मिला है.
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं, हम यहां सिर्फ लोगों के कल्याण के लिए एक संवैधानिक व्यवस्था के तहत हैं. क्या कभी किसी ने सोचा था कि, हर बूढ़ी, विधवा और एकल महिला को पेंशन मिलेगी? यह आपके सबके आशीर्वाद से संभव हुआ है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News