Rajasthan: पैरों पर गिरकर और हाथ जोड़कर वोट मांगते नज़र आये छात्रनेता, वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan: पैरों पर गिरकर और हाथ जोड़कर वोट मांगते नज़र आये छात्रनेता, वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान (Rajasthan) के बारां में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई हैं, जो साबित करती हैं कि, राजनीति में सब कुछ जायज़ होता हैं. दरअसल छात्र संघ के नेता छात्रों के पैरों पर गिर कर अपने पक्ष में वोट डालने की गुहार लगा रहे थे. ये नज़ारा देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इसकी कुछ तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो क्लिप को अनसीन इंडिया नाम के पेज ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया हैं. 

यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं, इस वीडियो में छात्र संघ के नेताओं को अपने बैचमेट्स से वोट मांगते हुये देखा जा सकता है. वे लड़कियों के पैरों पर गिर कर और हाथ जोड़कर उनके पक्ष में वोट करने का अनुरोध भी कर रहे हैं. 

सभी छात्र नेता अन्य छात्रों को अपने-अपने दलों के पक्ष में वोट देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

आपको बता दें कि, राजस्थान में दो साल के लंबे समय के बाद शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव हुआ हैं. सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ, मतों की गिनती शनिवार सुबह शुरू होगी और फिर दोपहर बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.

मोहम्मद आमिर