हाथ में ब्लास्ट हुआ मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

हाथ में ब्लास्ट हुआ मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

बालाघाट (Balaghat) शहर से लगे ग्राम कनकी में एक मोबाइल शॉप में रखा हुआ मोबाइल फोन अचानक से युवक के हाथ में फट गया.

जैसे ही मोबाइल फोन फटा, युवक ने मोबाइल को तुरंत फेंक दिया. मोबाइल फटने से वहां मौजूद अन्य लोग वहा से दूर भाग गए.

इस घटना में युवक को कोई चोट नहीं आई, वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज अब सामने आया है.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कनकी में बंटी लिल्हारे की मोबाइल दुकान है, जो कि मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है.

उसने बताया कि उसे कस्टमर का फोन आया कि मोबाइल की बैटरी बदलनी है, उसने जैसे ही मोबाइल की बैटरी निकाली, वैसे ही फोन फट गया.

मोबाइल फटते ही उसने तुरंत मोबाइल को फेंक दिया, जिस वजह से वह बाल-बाल बच गया.

वहीं दुकान के पास खड़े अन्य लोग भी इस घटना को देखकर दूर भाग गए.

दुकानदार ने लोगो से अपील की हैं कि, अगर किसी के भी मोबाइल की बैटरी फूल गई है, तो तुरंत किसी मोबाइल दुकान में जाकर उसे चेक कराएं और दुर्घटना से बचें.

मोहम्मद आमिर