Mathura: वृंदावन विकास प्राधिकरण ने लिया एक्शन, अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर

Mathura: वृंदावन विकास प्राधिकरण ने लिया एक्शन, अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर

मथुरा वृंदावन (Mathura-Vrindavan) विकास प्राधिकरण (Development Authority) ने वृंदावन स्थित बुर्जा रोड पापड़ी चौराहे के पास अवैध रूप से बनाई जा रही 7 दुकानों पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया गया है. बताया जा रहा है कि, अवैध रूप से बनाई जा रही सात दुकानों पर प्राधिकरण ने कार्यवाही की है. 

अवैध रूप से बनाई जा रही सात दुकानों को बनाने के लिए आवासीय में नक्शा भी पास कराया गया था. लेकिन यह निर्माण कमर्शियल था, जो नियम विरुद्ध गैर कानून श्रेणी में बताया गया है. 

प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार (Secretary Rajesh Kumar) ने बताया कि, आज गुरुवार को भी प्राधिकरण की टीम नगला बुर्जा में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने गयी हैं. मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के शहरी क्षेत्र महाविद्या कॉलोनी गोविंद नगर भूतेश्वर श्रीजी बाबा आश्रम के पास दर्जनों लोगों ने नियम विरुद्ध अवैध निर्माण कर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को खड़ा कर लिया है. 

जिसमें मकान दुकान तथा गेस्ट हाउस बनाए जा रहे हैं. जिसकी जानकारी क्षेत्रीय जेई को तो होती है. लेकिन उच्च अधिकारियों के संज्ञान में नहीं, फिर भी अवैध निर्माण धड़ल्ले से किए जाते हैं. 

इस संबंध में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि, "जो लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं. उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी ऐसे लोगों को पहले नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाता है. 

उसके बाद फिर भी अवैध निर्माण बंद नहीं करता है, तो सील कर ध्वस्त किया जायेगा। जिन लोगों ने बिना नक्शे के निर्माण कराये हैं. वह प्राधिकरण से नक्शा जरूर पास करा लें अन्यथा नियम विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी". 


वकील खान