ममता बोली इस अस्पताल का कर चुकी हू उद्घाटन: पीएम के इवेंट पर हुई नाराज़
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया.
इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. लेकिन वहीं कार्यक्रम के दौरान ममता की नाराजगी एक बार फिर देखने को मिली.
बता दे कि ममता बनर्जी ने दावा किया कि पीएम जिस हॉस्पिटल का उद्घाटन कर रहे हैं उसके कैंपस का वो पहले ही उद्घाटन कर चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि ममता ने सबसे पहले एंकर पर नाराजगी जताते हुए कहा,"तुम मेरा टाइटल भी भूल गईं या आप नर्वस हो गईं
स्वास्थ्य मंत्री ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुझे दो बार फोन किया था. तो मैंने सोचा की कोलकाता का यह कार्यक्रम है, इसमें पीएम मोदी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
मैं शामिल रहूं. लेकिन पीएम मोदी को बताना चाहती हूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया था".
आगे ममता ने कहा "कोरोना में हमें सेंटर्स की जरूरत थी. इस दौरान हमने देखा कि चित्तरंजन हॉस्पिटल राज्य से जुड़ा है. ऐसे में हमने इसका उद्घाटन कर दिया
और इसको कोरोना सेंटर बनाया था. यह काफी मददगार साबित हुआ".
ममता ने कहा, "राज्य सरकार कैंसर हॉस्पिटल के लिए 25% बजट दे रही है. उन्होंने कहा, इस अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने 11 एकड़ की जमीन दी है.
इसलिए जब बात जनता की आती है, तो राज्य और केंद्र सरकार को एक साथ काम करना चाहिए".
आगे ममता ने नाराजगी जताते हुए कहा,"पीएम की जानकारी के लिए बता दें, हमारी सरकार आने से पहले स्वास्थ्य सुविधाएं काफी खराब थीं.
हमने यहां महिलाओं, बच्चों के लिए, आईसीयू अस्पताल बनाए. हमारे राज्य में पहाड़ हैं, समुद्र है और जंगल है. ऐसे में कई स्थानों पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना मुश्किल था.
लेकिन हमने सबको ध्यान में रखकर प्लान के तहत काम किया है".
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News