Jharkhand: अंकिता को जिंदा जलाने वाले शाहरुख पर भड़के ओवैसी: बोले
झारखंड (Jharkhand) ज़िले के दुमका (Dumka) में एक शाहरुख (Shahrukh) नाम के सिरफिरे आशिक़ ने नाबालिग अंकिता (Ankita) को जिंदा जलाकर मार डाला। जिसके बाद शाहरुख़ (Shahrukh) नाम के लड़के का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ज़्यादा वायरल हुआ, जिसमे शाहरुख़ (Shahrukh) बेशर्मी की हसी हसता हुआ दिखाई दे रहा था, जिस पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने जम कर शाहरुख़ (Shahrukh) को आड़े हाथो लिया। इस घटना की ख़बर फैलते ही राज्य में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी, जिसके कारण धारा144 लागू कर दी गयी थी. वहीं विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) जैसे हिंदू संगठन भी सड़क पर उतर आये और इस घटना का जमकर विरोध किया। लेकिन अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और दोषी को सख़्त सजा देने की मांग की है।
ओवैसी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सोमवार (Monday) को कहा कि "इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया जाए, और एक युवक द्वारा लड़की को जिंदा जलाए जाने की घटना 'हैवानियत' है।
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आगे कहा कि, ''मैं न केवल इस घटना की निंदा करता हूं, बल्कि झारखंड (Jharkhand) सरकार से मांग करता हूँ कि इस मामले को सख़्ती से निपटा जाए। यदि संभव हो तो इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया जाए। आरोपी को कानून के अनुसार कड़ी सजा मिलनी चाहिए।''
आपको बताते चलें कि 23 अगस्त को झारखंड (Jharkhand) ज़िले के दुमका (Dumka) में शाहरुख़ (Shahrukh) नाम के युवक ने नाबालिग अंकिता (Ankita) से फ़ोन करके बात करनी चाही, लेकिन अंकिता (Ankita) ने बात करने से मना कर दिया। जिसके बाद शाहरुख़ (Shahrukh) ने अंकिता (Ankita) को जान से मरने की धमकी दी. लेकिन अंकिता (Ankita) ने शाहरुख़ (Shahrukh) की एक न सुनी और बात करने से मना कर दिया जिसके बाद एकतरफा प्रेम के मामले में आरोपी शाहरुख (Shahrukh) ने अंकिता (Ankita) के कमरे की खिड़की से पेट्रोल (Petrol) उड़ेलकर आग लगा दी। इस घटना के समय अंकिता (Ankita) अपने कमरे में सो रही थी। बुरी तरह झुलसी अंकिता (Ankita) ने जल्दी से अपने कमरे का दरवाज़ा खोला और सामने रखी बाल्टी का पानी अपने ऊपर डाल कर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग न बुझी। जिसके बाद अंकिता (Ankita) के परिवार वालो ने अंकिता (Ankita) के ऊपर कम्बल डालकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अंकिता (Ankita) बुरी तरह झुलस चुकी थी, जिसके बाद अंकिता (Ankita) को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती कराया गया जहां रविवार तड़के उसकी मौत हो गई, और आरोपी शाहरुख (Shahrukh) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी
Sandhya Halchal News