Delhi: 27 साल में चोरी की 5000 से ज्यादा कारें, दिल्ली पुलिस ने दबोचा, देश का सबसे बड़ा कार चोर

भारत (India) का सबसे बड़ा कार चोर अनिल चौहान (Anil Chauhan) को आखिरकार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि, अनिल के ऊपर करीब 5000 से ज्यादा कारें चुराने का आरोप है, जो उसने देश (Country) के अलग-अलग हिस्सों से चुराई हैं. पुलिस (Police) के मुताबिक, 52 वर्षीय अनिल की दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) और उत्तर पूर्व (North Eas) में काफी संपत्ति है. वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल (lifestyle) में रह रहा था.
पुलिस (Police) का दावा है कि, वह देश का सबसे बड़ा कार चोर है, और उसने कथित तौर पर पिछले 27 वर्षों में पांच हजार से अधिक कारों की चोरी की है. मध्य दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के बाद देशबंधु गुप्ता रोड (Desh Bandhu Gupta Road) इलाके से उसे धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक, अनिल फिलहाल हथियारों की तस्करी में शामिल है. वह कथित तौर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हथियार लेकर पूर्वोत्तर राज्यों (North Eastern states) में प्रतिबंधित संगठनों को आपूर्ति कर रहा था.
बताया जा रहा है कि, अनिल चौहा 1995 में दिल्ली के खानपुर (Khanpur) इलाके में रहता था. और ऑटो चलाता था. इसके बाद धीरे-धीरे उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा.
आपको बता दें कि, अनिल चौहान साल 1995 से ही कारों की चोरी कर रहा है. अनिल मारुति 800 कारें चुराने के लिए जाना जाता था. अनिल चौहान देश के अलग-अलग हिस्सों में कारों की चोरी करता था, और उन्हें नेपाल (Nepal), जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और उत्तर पूर्वी राज्यों (North Eastern states) में सप्लाई करता था.
साल 2015 में अनिल चौहान को असम पुलिस (Assam Police) ने गिरफ्तार किया था. वह पांच साल तक जेल में रहा और 2020 में रिहा हो गया. उसके खिलाफ 180 मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि, उसके पास कई राज्यों में बेहिसाब संपत्तियां हैं. दिल्ली, मुंबई से लेकर पूर्वी राज्यों में उसने कई प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है.
मोहम्मद अनवार खान