Maharashtra: एटीएम मशीन को बम से उड़ाकर लुटे पैसे, सीसीटीवी में कैद लुटेरे की करतूत
महाराष्ट्र (Maharashtra) से सतारा (Satara) जिले में एटीएम मशीन (ATM machine) को उड़ाकर लूट का मामला सामने आया है। आपको बता दें ये घटना नागठाणे गांव (Nagthane Village) की है जहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) की एटीएम मशीन को जिलेटिन बम (Gelatin Bomb) लगाकर उड़ा दिया। लुटेरे (Robbers) 11 लाख लूट वहां से भाग गए।
एटीएम सेंटर (ATM Center) में दो एटीएम मशीन लगी थी। लुटेरे ने एक ही मशीन को बम से उड़ाया, दूसरी मशीन बिलकुल सही सलामत है। लुटेरे इतने शातिर थे कि उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) पर कला रंग का स्प्रे मार दिया। जिस कारण विस्फोट की वारदात कैमरे में कैद नहीं हो पाई। लेकिन सीसीटीवी में स्प्रे मारने वाली हरकत रिकॉर्ड हो गई है।
आपको बता दें कुछ दिन पहले सितारा के कराड शहर (Karad City) के पास विद्यानगर (Vidyanagar) इलाके में ऐसी डकैती (Robbery) को अंजाम देने की कोशिश हुई थी। लेकिन उस समय आरोपी विस्फोट से पहले ही पकड़ा गया। फिलहाल, पुलिस पुरे मामले की अच्छे से जांच कर रही है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News