अरे भाजपाई भाईयों, जरा याद करो,1995-96 से पहले का इतिहास: एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा

अरे भाजपाई भाईयों, जरा याद करो,1995-96 से पहले का इतिहास: एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा

बिहार (Bihar) में नई सरकार बनने के बाद नेता एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं.

गठबंधन तोडने को लेकर भाजपा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी पार्टी पर कई तरह के आरोप लगा रही है.

इधर जेडीयू (JDU) भी भाजपा (BJP) के हर वार पर पटलवार कर रही है.

इसी क्रम में जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) पर तीखा हमला किया है. 

कुशवाहा ने कहा, सुशील मोदी का बयान कि जेडीयू का आरजेडी में विलय हो जाएगा अत्यंत आपत्तिजनक ही नहीं अपमानजनक भी है.

भाजपा के नेता लोग लगातार गलबज्जा कर रहें हैं कि भाजपा ने बड़ी कृपा की हमारी पार्टी और हमारे नेता पर. केंद्र में मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया.

एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, " अरे भाजपाई भाईयों, जरा याद करो, साल 1995-96 के पहले का अपना इतिहास. तब देश में आप एक अछूत पार्टी के रूप में जाने जाते थे.

कोई भी दल आप से दोस्ती नहीं करना चाहता था. ठीक उसी दौर में आपके लिए फरिश्ता बन कर आए समता पार्टी के तत्कालीन नेता जॉर्ज फर्नांडिस (दिवंगत) और नीतीश कुमार, जिन्होंने ने बीजेपी के मुम्बई अधिवेशन में भाग लिया और तब समता पार्टी से गठबंधन की नींव पड़ी.

बीजेपी अछूत से छूत बनी. तब अगर जॉर्ज - नीतीश की कृपा नहीं हुई रहती न, तो आज कोई अतापता नहीं रहता आपका.कृतघ्नता की सीमा पार गए, बयानवीरों, जरा सा भी कुछ बचा हो आपके अन्दर तो याद कीजिए 1995-96 के अपने इतिहास को.

ऐसे देश जानता है कि आपकी पार्टी जब देश का इतिहास ही बदलने की घृणित कोशिश में लगी है तो पार्टी का इतिहास भूल गए तो कौन सी बड़ी बात हो गई.

मोहम्मद आमिर