Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया को राउस एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची सीबीआई, जमानत याचिका पर 10 मार्च को होगी सुनवाई

Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया को राउस एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची सीबीआई, जमानत याचिका पर 10 मार्च को होगी सुनवाई
Manish Sisodia

आप पार्टी (AAP Party) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की सीबीआई रिमांड सोमवार को खत्म हो रही है. उन्हें आज कोर्ट (Court) में पेश होना है. फिलहाल सीबीआई की टीम (CBI Team) उन्हें पेशी के लिए राउस एवेन्यू Irouse Avenue) लेकर पहुंच चुकी है. पिछले बार जब उन्हें पेश किया गया तो उनकी रिमांड बढा़ई गई थी. सीबीआई ने आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले की जांच में कथित रूप से सहयोग नहीं करने और जांचकर्ताओं के सवालों से बचने के आरोप में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

आपको बता दे कि, विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI Court) ने बीते शनिवार को मनीष सिसोदिया की हिरासत 6 मार्च तक बढ़ा दी थी. सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी के बाद राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का सहारा लिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से मना कर दिया और उच्च न्यायालय (High Court) का सहारा लीनो को कहा. सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी है. आप सरकार पर नियमों को तोड़ने और शराब की दुकान के लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देने करने का आरोप लगा है.

बता दे कि, पांच दिन की सीबीआई हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शनिवार को अदालत में पेश किए गए सिसोदिया ने दावा किया कि, वह ‘‘आठ से नौ घंटे तक बैठे रहे और बार-बार एक ही सवाल का जवाब दे रहे हैं.'' सिसोदिया ने इसे 'मानसिक उत्पीड़न' (Mental Abuse) करार दिया. इस पर, पिछली सुनवाई पर सीबीआई को आरोपी पर ‘थर्ड डिग्री' (Third Degree) का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश देने वाले न्यायाधीश (Judge) ने जांच एजेंसी से कहा कि, ‘‘एक ही सवाल बार-बार न पूछें, यदि आपके पास कुछ नया है, तो उनसे पूछें".