Sitapur: हिंदू युवती संग धोखा कर रचाई शादी, मुस्लिम युवक वसीम बना अर्जुन गिरफ्तार
यूपी (UP) के सीतापुर ज़िले (Sitapur District) में लव जिहाद का मामला सामने आया है एक मुस्लिम युवक वसीम (Wasim) ने अर्जुन (Arjun) बनकर हिंदू युवती (Hindu girl) से धोखे से शादी कर ली। एक साल तक उसका शोषण करता रहा इतना ही नहीं युवती को बच्चा पैदा होने के बाद युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन (Religion change) करने का दबाव भी बनाया। जब पीड़ित युवती को पता चला तो उसने लहरपुर थाने (Laharpur Police Station) में आकर तहरीर दी जिसके बाद पुलिस (Police) ने जांच कर केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता का कहना है कि, जब मेरी शादी हुई तब अर्जुन नाम बताया और बोला की आगरा (Agra) के रहने वाले हैं. मंदिर (Temple) में फेरे लिए थे नाम अर्जुन बताया था.
पीड़िता को बच्चा पैदा होने के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और जब पीड़िता धर्म परिवर्तन करने को नहीं मानी तो वसीम उर्फ अर्जुन उसे मारता, पीटता था. वसीम ने पीड़िता को अपना नाम अर्जुन बताया और बताया की वह आगरा का रहने वाला हैं जिससे उसने धोखे से शादी कर ली, वसीम ने अर्जुन नाम बता कर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर 1 साल तक लगातार पीड़िता का शोषण करता रहा। लहरपुर तहसील (Laharpur Tehsil) में जब यह मामला पंहुचा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों से पूछताछ की और पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर दिया।
वही इस मामले पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान (SP Ghule Sushil Chandrabhan) का कहना है लहरपुर तहसील में यह मामला आया था जिसके बाद रिपोर्ट की गई जिसमे महिला द्वारा लहरपुर थाने में एक तहरीर दी गई थी. प्रीता का कहना है कि, वसीम ने 2018 में शादी की थी. और अपने आपको अर्जुन बताया था. बच्चा हुआ उसे काफी दिन बाद पता चला की उसका नाम वसीम हैं.पर शादी करते समय उसने अपना नाम अर्जुन बताया था. इस मामले में केस दर्ज किया गया है जिसके बाद वसीम उर्फ़ अर्जुन को लहरपुर पुलिस (Laharpur Police) के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.
समी अहमद
Sandhya Halchal News