Kolkata: टीएमसी के खिलाफ बीजेपी ने चलाया नबन्ना अभियान, शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी हिरासत में

Kolkata: टीएमसी के खिलाफ बीजेपी ने चलाया नबन्ना अभियान, शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी हिरासत में

पश्चिम बंगाल (West Bengalकी सरकार में बवाल मचा हुआ है। टीएमसी (TMCऔर बीजेपी (BJPएक बार फिर से आमने- सामने आ गई है। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjeeके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी के नेताओं के नेतृत्व में मंगलवार को नाबन्न अभियान शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी सरकार की भ्रष्ट गतिविधियों के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन कर रही  और पुलिस द्वारा इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं दी गई थी। भाजपा के प्रदेश प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, 'राज्य पुलिस भी टीएमसी की तरह बर्ताव कर रही है।' साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने सचिवालय तक मार्च की अनुमति नहीं दी।

अभियान के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कई क्षेत्रों में झड़प देखने को मिली। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन के दौरान विधायक शुभेंद्र अधिकारी, राहुल सिन्हा और सांसद लॉकेट चटर्जी को भी हिरासत में लिया गया है। भाजपा नेता अभिजीत दत्ता ने कहा, 'भाजपा के नाबन्ना मार्च में शामिल होने के लिए ट्रेन के जरिए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कोलकाता की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने रेलवे स्टेशन्स के रास्ते में बैरिकेड्स लगा दिए हैं। दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के पास हमारे 20 कार्यकर्ताओं को रोका गया। मैं यहां अन्य रास्तों से होता हुआ पहुंचा हूं।' राजधानी कोलकाता नाबन्ना अभियान में जा रहे बीजेपी कार्यकताओं और पुलिस के बीच रानीगंज में भी झड़प हुई। आपको बता दें, पुलिस ने कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा दिया है और नाबन्ना के 5 किमी के रेडियस को छावनी में तब्दील कर दिया। 

हेमलता बिष्ट