BOLLYWOOD: केआरके का छलका दर्द, कहा

BOLLYWOOD: केआरके का छलका दर्द, कहा

हाल ही के दिनों में एक विवादित ट्वीट के कारण अभिनेता कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) को जेल जाना पड़ा था. वहीं केआरके अब 10 दिनों के बाद जमानत लेकर जेल से बाहर आ गयें हैं. जेल के अंदर अपने बुरे दिनों को याद करते हुये केआरके ने बताया हैं कि, 10 दिन जेल में रहने के बाद उनका 10 किलो वजन कम हो गया है. 

आपको  बात दें कि, अभिनेता केआरके ने यह बाद अपने सोशल मीडिया के जरिये कहा हैं. कमाल आर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा हैं कि, मैं लॉकअप में 10 दिन सिर्फ पानी के साथ गुजारा कर रहा था, इसलिए मैंने 10 किलो वजन कम किया है। केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं, साथ ही बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं

बता दें कि, 30 अगस्त को केआरके को मलाड पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे से 2020 में पोस्ट किए गये  कुछ ट्वीट्स को लेकर गिरफ्तार किया था. अभिनेता  के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी हो रखा था और मुंबई पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. बाद में केआरके को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत  में भेज दिया गया था, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 2019 के एक मामले में उन पर यौन शोषण का आरोप लगा हैं.

मोहम्मद् आमिर