kanpur: चंडीगढ़ जैसा MMS कांड बाथरूम में नहाते समय बनाए अश्लील वीडियो, छात्राओं ने किया हंगामा

चंडीगढ़ (Chandigarh) के बाद अब कानपुर (Kanpur) में भी हॉस्टल (Hostel) में एक कर्मचारी द्वारा अश्लील वीडियो (MMS) बनाए जाने का मामला सामने आया है. रावतपुर (Rawat) थाना क्षेत्र के काकादेव (Kakadev) में स्थित साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल (Sai Niwas Girls Hostel) में छात्राओं ने वहा के कर्मचारियों पर अश्लील वीडियो बनाए जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद छात्राओं ने गर्ल्स हॉस्टल में जमकर हंगामा किया.
इस मामले में फिलहाल पुलिस (Police) ने आरोपी कर्मचारी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के मोबाइलफ़ोन (Mobile Phone) को फोरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के लिए भी भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हॉस्टल में काम कर रहे कर्मचारी के मोबाइल में छात्राओं का अश्लील वीडियो पाया गया था. हॉस्टल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि, कर्मचारी छात्राओं का नहाते समय बाथरूम के रोशनदान से वीडियो बनाता था.
मोहम्मद अनवार खान