Jiah Khan Suicide: बढ़ी सूरज पंचोली की मुसीबतें: जिया खान की माँ ने लगाए ये आरोप....
2013 में कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) करने वाली एक्ट्रेस जिया खान का केस अब भी कोर्ट में चल रहा है, जिसे लेकर एक नया अपडेट सामने आया हैं। इस मामले में अब जिया खान (Jiah Khan) की मां राबिया खान (Rabia Khan) ने कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। जिया की मां ने कथित तौर पर एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के बेटे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर आरोप लगाया हैं कि वो जिया पर मानसिक (Mental) और शारीरिक अत्याचार (Physical Attrocity) करते थे।
जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को दिवंगत एक्ट्रेस की मां राबिया खान (Rabia Khan) ने विशेष न्यायाधीश एएस सैय्यद (A.S Sayyed) के समक्ष मामले में अपनी गवाही दर्ज की हैं। राबिया खान ने कहा कि, "जब भी मैं उससे कहती थी कि मुझसे मिलने आ जाओ, तो वो कहती थी कि वो काम की वजह से काफी बिजी है, एक दिन अचानक वो लंदन आ गई, उसके आने की वजह से हम सब बहुत खुश थे, लेकिन पहली बार मैंने उसके चेहरे पर उदासी देखी थी, तब मैंने उससे पूछा था कि तुम खुश नहीं लग रही हो"।
आगे उन्होंने कहा, ‘यह सुनते ही वो रोने लगी और कहने लगी कि सूरज मुझे गाली देता है, एक दिन तो उसने मुझे कार से बाहर फेंक दिया था, ये सुनकर मैं बहुत हैरान हो गई और मैंने उसे गले लगा कर कहा कि बेटा अब तुम इंडिया वापस नहीं जाओगी, इसके साथ ही मैंने उसे ये भी समझाया कि अब तुम उससे बात नहीं करोगी’। इसके अलावा राबिया ने ये भी कहा कि 'सूरज पंचोली उनकी बेटी जिया को अपने दोस्तों के सामने रखता था और उसके सामने दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट करता था'। साथ ही उन्होंने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'सूरज पंचोली ने उनकी बेटी को मौखिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके साथ ही उसे गंदे नामों से भी बुलाया'।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News