Purnia Rally Bihar: अमित शाह ने नीतीश कुमार पर किया तीखा हमला, कहा- PM बनने के लिये लालू से किया गठबंधन
बिहार (Bihar) के पूर्णिया में अमित शाह (Amit Shah) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तीखा हमला किया. अमित शाह ने कहा कि, नीतीश कुमार की राजनीति स्वार्थ की राजनीति है. उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) और भजपा (BJP) सहित बहुत लोगों को धोखा दिया है. एक दिन वह लालू यादव (Lalu Yadav) का साथ छोड़कर कांग्रेस के पास चले जायेंगे. जॉर्ज फर्नांडिस के कंधे पर बैठकर उन्होंने समता पार्टी बनाई और जॉर्ज की तबीयत
ख़राब हुई तो उन्होंने उनको हटा दिया. शरद यादव (Sharad Yadav) को धोखा दिया, भाजपा को पहली बार धोखा दिया, फिर रामविलास पासवान, फिर जीतनराम, और फिर प्रधानमंत्री बनने के लिये भाजपा को धोखा देकर लालू यादव के साथ चले गये.
आपको बता दें गृहमंत्री ने आगे कहा कि, मेरे आने से लालू और नीतीश की जोड़ी के पेट में दर्द हो रहा है. वह कह रहे हैं कि, झगड़ा लगाने आये हैं. मैं झगड़ा लगाने नहीं आया हूँ. नीतीश तो लालू के साथ मिल गये हैं, हम तो विकास और सेवा की राजनीति के पक्षधर हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू जो कांग्रेस विरोधी राजनीति से पैदा हुये आरजेडी (RJD) और कांग्रेस के साथ मिल गये हैं. गृहमंत्री शाह ने कहा, सत्ता के स्वार्थ में दलबदल करके नीतीश प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, बिहार में सरकार चल सकती है क्या? लालू भी ये समझ लें कि, नीतीश आपको भी धोखा देंगे और कांग्रेस के साथ मिल जायेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बिहार में सरकार गिरने के बाद भाजपा के किसी बड़े नेता का ये पहला दौरा है. आज अमित शाह किशनगंज में पार्टी विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद पार्टी की बिहार इकाई की कोर कमिटी की बैठक में भी शामिल होंगे
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News