Indian Navy: PM ने नौसेना को सौंपा स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत, 30 लड़ाकू विमान व हेलीकॉप्टर किये जा सकेंगे तैनात
शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वदेश निर्मित 45,000 टन वजनी वीमानवाहक पोत INS विक्रांत (Aircraft Carrier INS Vikrant) को एक औपचारिक कमीशन समारोह में नौसेना को सौंप दिया। इस एयर क्राफ्ट कैरियर को भारत में कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) ने बनाया है, यह विमानवाहक पोत 262 मीटर यानी 860 फुट लम्बा और 60 मीटर यानी 197 फुट ऊँचा है. यह 30 लड़ाकू विमान व हेलीकॉप्टर कैरी कर सकता है. इसे बनाने में लगभग 20,000 करोड़ की लागत आई है.
आईएनएस विक्रांत की कमीशनिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नई नौसेना पताका का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह कोच्चि स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में नौसेना की नयी पताका "निशान" (Nishan) का अनावरण किया। आपको बता दें की नौसेना पताका झंडा है, जिसे नौसेना के जहाज़ों के ऊपर लगाया जाता है. यह पताका नौसेना के जहाज़ों की संरचना की राष्ट्रीयता को दर्शाने का काम करती है. आज़ादी के बाद से नौसेना पताका को कई बार बदला जा चूका है, साल 2001 में ही सेंट जॉर्ज क्रॉस (St.George Cross) और नौसेना की शिखा को हटा दिया गया था. लेकिन 2004 में सेंट जॉर्ज क्रॉस को भारत के प्रतीक के साथ दोबारा से नौसेना में शामिल कर लिया गया था. स्वदेशी विमान वाहक का नाम उनके शानदार पूर्ववर्ती, भारत के पहले विमान वाहक के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News