IND vs BAN: श्रीलंकाई पत्रकार ने की अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश: मुहतोड़ जवाब देते हुए ट्विटर पर चमके क्रिकेटर

IND vs BAN: श्रीलंकाई पत्रकार ने की अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश: मुहतोड़ जवाब देते हुए ट्विटर पर चमके क्रिकेटर
Ravichandran Ashwin

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली। दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा और एक समय लग रहा था कि भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को हार से बचा लिया।

दोनों ने मिलकर नाबाद 71 रन जोड़े और टीम को जीत दिला दी। अश्विन ने 42 रनों की पारी खेली थी, वही श्रेयस 29 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) चुना गया जिसकी फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर शेयर की थी।

जैसे ही उन्होंने ये फोटो पोस्ट की, वैसे ही बधाइयों के बीच श्रीलंका (Sri Lanka) के एक पत्रकार निबराज रमजान (Nibraj Ramzan) ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की जिसका भारतीय क्रिकेटर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। दरअसल, निबराज रमजान ने अश्विन की फोटो पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- “आपको यह ट्रॉफी MOMINUK HAQ को दे देनी चाहिए जिसने आसान कैच छोड़ दिया।

अगर वह उसे पकड़ लेते तो भारत 89 रन पर ऑल आउट हो जाती।” गौरतलब है कि जब अश्विन एक रन बनाकर खेल रहे थे, तब बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने शॉर्ट लेग पर उनका कैच गिरा दिया। उनके इस ट्वीट पर टीम इंडिया के खिलाड़ी ने रिएक्ट करते हुए लिखा- “ओह नो! मुझे लगा कि मैंने आपको ब्लॉक कर दिया है, माफ करना वह दूसरा शख्स है। क्या नाम है उसका?? हां, डेनियल अलेक्जेंडर (Daniel Alexander) यही नाम है !! जरा सोचिए कि अगर भारत क्रिकेट नहीं खेलता तो आप दोनों क्या करते।”

आपको बता दें कि निबराज रहमान के साथ-साथ एक और श्रीलंकाई पत्रकार डेनियल अलेक्जेंडर है जो हमेशा सोशल मीडिया पर भारत को ट्रोल करने की कोशिश करता रहता है।