नहीं रहे हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी: हृदय रोग के चलते हुआ निधन

नहीं रहे हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी: हृदय रोग के चलते हुआ निधन

हिंदी सिनेमा (Bollywood) जगत के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) अब हम सबके बीच नहीं रहे. हृदय रोग से जुड़ी बीमारी के चलते उनका लखनऊ मे निधन हो गया.

मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की ख़बर उनके दामाद और फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

मिथिलेश के दामाद आशीष चतुर्वेदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उनकी तस्वीरें शेयर करते हुये भावुक पोस्ट लिखा है.

वहीं हंसल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर मिथिलेश चतुर्वेदी की फोटो शेयर करते हूये लिखा आरआईपी (RIP) मिथिलेशजी.

मिथिलेश चतुर्वेदी का 3 अगस्त को हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद निधन हुआ है.  

आशीष चतुर्वेदी ने फेसबुक पर एक भावुक नोट लिखकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. आशीष ने पोस्ट में लिखा, "आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि, एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे".

आपको बता दें मिथिलेश चतुर्वेदी अपनी शानदार एक्टिंग के जरिये दर्शकों और लोगो के दिलों राज करते थे.

फिल्मों में अपनी अलग तरह की एक्टिंग के लिए मशहूर मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था.

मिथिलेश चतुर्वेदी ने कोई मिल गया, अशोका, गदरः एक प्रेम कथा और रेडी जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया था.

मिथिलेश चतुर्वेदी के अचानक निधन पर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है.

कई सितारे और तमाम चाहने वाले फैंस उन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

मोहम्मद आमिर