Haryana: MLA के बेटे का BJP नेता पर आरोप, फ़र्ज़ी सिलेक्शन बताकर ठगे 49 लाख रुपये
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन (Nadhir Nolan) के बेटे अमित सिंह (Amit Singh) के साथ धोखाधड़ी करने पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत के मुताबिक, अमित के मामा के लड़के का सलेक्शन पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद पर कराने के लिए 49 लाख रुपए ठगे गए हैं. अमित ने पंचकूला के सेक्टर 14 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
अमित ने कहा कि, विनोद खरब (Vinod kharab) नाम के एक युवक ने साल 2020 में वादा किया था कि. वह उसके मामा के लड़के का सलेक्शन पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) के पद पर करवा देगा. शिकायत में विनोद खरब को भाजपा के किसान मोर्चा से जुड़ा हुआ बताया गया है.
वहीं, पानीपत के भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता (Archana Gupta) का कहना है कि, विनोद खरब पहले किसान मोर्चा से जुड़ा हुआ था, लेकिन बाद में पार्टी ने निष्कासित कर दिया था.
विधायक के बेटे अमित ने बताया, 'मैं साल 2013 में भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ा हुआ था, आरोपी भी उसमें शामिल था. तब से उसका घर पर आना जाना था. पिताजी के विधायक बनने के बाद ज्यादा आने जाने लगा. मुझे एक दिन आकर कहता है कि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में उसका संपर्क हैं, और वहां सब-इंस्पेक्टर पद की भर्ती निकली हुई है.
मैं सलेक्शन करवा दूंगा. मेरे मामा के लड़के ने आवेदन किया हुआ था, मुझे लगा कि वह सलेक्शन करवा देगा. वह पहले मुझसे 25 लाख रुपए ले गया. उसके बाद पेपर हुए और फिर कहता है कि, पेपर में पास हो गया और फिर 24 लाख रुपए ले गया. लेकिन जब रिजल्ट आया तो उस लिस्ट में मेरे मामा के लड़के का नाम नहीं था.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News