Uttar Pradesh: दबंग प्रधान ने दलित युवक की चप्पल से की पिटाई, विधायक ने किया ट्वीट तो एक्शन में दिखा प्रशासन

Uttar Pradesh: दबंग प्रधान ने दलित युवक की चप्पल से की पिटाई, विधायक ने किया ट्वीट तो एक्शन में दिखा प्रशासन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर ज़िले में एक दलित युवक की चप्पल से पिटाई करने का मामला सामने आया है.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

यह मामला छपार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का बताया जा रहा है. जहाँ गांव के प्रधान शक्ति मोहन से एक दलित युवक की कुछ कहासुनी हो गई थी.

जिसके बाद प्रधान ने दलित युवक को अपने घर पर बुलाया और उसे चप्पलों से मारना शुरू कर दिया, साथ ही प्रधान ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

वहीं मौके पर मौजूद एक युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

वीडियो को देख पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिल कुमार (Anil Kumar) ने ट्वीट करते हुए अधिकारियों से कार्रवाई करने के लिए कहा.

इसके बाद एसएसपी विनीत जायसवाल ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो में दिख रहे आरोपी प्रधान के ख़िलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

आपको बात दें अनिल कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, उसमें एक युवक को चप्पल से पीटा जा रहा था, पता करने पर मामला थाना छपार क्षेत्र का निकला.

इस तरह की हरकत बिल्कुल गलत है, ऐसी कृत्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. प्रशासन से मेरा कहना है कि, इसमें तत्काल कार्रवाई करें.

दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए, जातिवादी मानसिकता हावी तो हो रही है, उसी का यह नतीजा है कि, गरीब आदमी पर ज्यादतियां बढ़ रही हैं. इसमें सरकार और प्रशासन को सख्ती से निपटना चाहिए. 

सीओ सदर हेमंत कुमार का कहना है कि, सोशल मीडिया पर थाना छपार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है.

वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया, और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

मोहम्मद आमिर