Fatehpur: प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रहा परिवार, DM ऑफिस पहुँच लगाई इंसाफ की गुहार

जनपद फतेहपुर (Fatehpur) के मलवां विकासखण्ड (Malwan Block) के कस्बे से एक मामला सामने आया है, जहां बारिश के कारण कच्चे मकान जर्जर हो रखे है. पीड़ित परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए इधर-उधर भटक रहा है. ग्राम प्रधान भी आवास के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग कर रहे है. वहीं पीड़ित परिवार ने डीएम ऑफिस (DM Office) पहुँच कर इंसाफ के लिए गुहार लगाई है.
आपको बता दें, विकासखंड क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं ने डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह जर्जर मकान में रहने को मजबूर है. बारिश के चलते मकान में रहना खतरे से खाली नहीं है, और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला था. जबकि वह इस योजना के लिए पात्र भी हैं. जिसको लेकर ग्राम प्रधान से बातचीत की जाती है. तो ग्राम प्रधान द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है.
वही कच्चे मकान में कई वर्षों से परिवार रह रहा है. मकान गिरने की स्थिति में है. जिसके चलते कभी भी हादसा हो सकता है. लेकिन उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला, जिसके चलते पीड़ित परिवार ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है. महिलाओं का कहना था कि, उन्हें पात्रता की जांच कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए.
जतिन द्विवेदी