AAP: अमानतुल्लाह की गिरफ़्तारी पर बोले मनीष सिसोदिया, कहा- 'आप' को तोड़ने के लिए जारी हैं ‘ऑपरेशन लोटस’
दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने गिरफ़्तार कर लिया हैं. वहीं गिरफ्तारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये दिल्ली (Delhi) के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को आरोप लगाया कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को तोड़ने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ को जारी कर रखा है।
अधिकारियों के अनुसार ओखला से ‘आप’ के विधायक अमानतुल्लाह खान को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बीते शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों में कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ़्तार किया हैं.
आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने कहा, पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, पर कोर्ट में उनके विरुद्ध कोई सबूत नहीं है। इन्होंने मेरे घर पर छापा मारा लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर इन्होंने कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ़्तार किया है। आप के सभी नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है।
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News