Hardoi: पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दिया, अनेक राजनीतिक लोग रहे मौजूद
विकास खण्ड शाहाबाद (Shahabad) की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता (Roli Gupta) ने क्षेत्र पंचायत ऐगवां के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है.
आज उन्होंने हरदोई (Hradoi) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती (Panchayat President Premavati) को अपना इस्तीफा सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 92 ऐगवां द्वितीय से निर्विरोध निर्वाचित हुईं थी. मैंने अभी तक अपने क्षेत्र पंचायत के नागरिकों की पूरे मनोभाव से सेवा की है और मुझे क्षेत्रीय जनता का पूरा सहयोग मिला। जिसके लिए मैं सदैव जनता की ऋणी रहूंगी।
मैं अपने पूरे विवेक से निर्णय लेते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य पद से त्याग पत्र दे रही हूं. मैं शाहाबाद की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने अपने पांच साल के कार्यकाल में निर्विवादित रहते हुए सर्व समाज की उत्कृष्ट सेवा की है. तथा ब्लॉक क्षेत्र में विकास कार्यों का एक कीर्तिमान स्थापित किया।
इस अवसर पर भाजपा (BJP) नेता पी के वर्मा (PK Verma), भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत कुमार गुप्ता (Navneet Kumar Gupta), जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र गुप्ता (Sarvendra Gupta) समेत अनेक राजनीतिक लोग मौजूद रहे.
अखिलेश बाथम
Sandhya Halchal News