Gujrat: वड़ोदरा में सांप्रदायिक हिंसा के बाद 40 गिरफ्तार, क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गयी

गुजरात (Gujrat) में वडोदरा जिले (Vadodara District) के सावली शहर (Savli City) में धार्मिक झंडा लगाने पर दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान पथराव हुआ था. जिसमे पुलिस (Police) ने 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वडोदरा ग्रामीण पुलिस पीआर पटेल (PR Patel) ने कहा कि, "40 लोग गिरफ्तार हुए हैं. एक मुस्लिम त्योहार आ रहा है, जिसके कारण एक स्थानीय समूह ने अपना धार्मिक झंडा इलेक्ट्रॉनिक पोल पर बांध दिया था. वही पास में एक मंदिर है." वडोदरा पुलिस के अनुसार, गश्त जारी है और स्थिति नियंत्रण में है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, यह घटना शनिवार की रात उस समय हुई जब लोगों के एक समूह ने धामीजी का डेरा इलाके में बिजली के खंभे पर अपने झंडे के साथ धार्मिक झंडा लगाने की कोशिश कर रहे दूसरे समुदाय के लोगों पर आपत्ति जताई.
पुलिस उप-निरीक्षक ए आर महिदा (AR Mahida) ने कहा कि, ‘‘दोनों समुदायों के लोगो ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया. कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन दंगाइयों ने एक दुकान और एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. ''महिदा ने कहा कि, शनिवार की देर रात दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने आगे कहा कि, 43 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
मोहम्मद अनावर खान