Gujarat: आज मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
उन्नत और बेहद आरामदायक रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग की शुरुआत करते हुए, नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन (Vande Bharat Express Train), जो सबसे बहुप्रतीक्षित नव निर्मित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, अब व्यावसायिक रूप से चलने के लिए तैयार है. गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गांधीनगर (Gandi Nagar) से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन के नए और उन्नत संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे. वह सुबह करीब 10:30 बजे गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन से इसे हरी झंडी दिखाएंगे. यह वन्दे भारत ट्रेन गुजरात और महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य की राजधानी, गांधीनगर और मुंबई (Mumbai) के बीच चलेगी.
इस ट्रेन की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए, पश्चिम रेलवे ज़ोन के सीपीआरओ, सुमित ठाकुर (Sumit Thakur) ने कहा कि, "वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन कई बेहतर सुविधाएं प्रदान करती हैं. सभी वर्गों में बैठने की सीटें हैं जबकि कार्यकारी कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की सुविधा है. उन्होंने आगे कहा कि, " ट्रैन के प्रत्येक कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगी है. जो सूचना प्रदान करने का काम करती है. दिव्यांगों के लिए अनुकूल शौचालय और सीट के हैंडल को ब्रेल अक्षरों में भी उपलब्ध कराया गया है."
इन सभी विशेषताओं के बारे में बात करते हुए, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन के लोको पायलट, केके ठाकुर ने कहा कि, "इस ट्रेन में कोच के बाहर चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे भी दिए गए हैं, जिसमें रियरव्यू कैमरे शामिल हैं. किसी भी एमरजेंसी की स्थिति में लोको पायलट और ट्रेन गार्ड एक-दूसरे के साथ-साथ तेन में मौजूद सभी यात्रियों से भी आसानी से संवाद कर सकते हैं."
नई वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा को सुरक्षित और बेहद आरामदायक बनाने के ,रिक्लाइनिंग सीट, सीसीटीवी कैमरे, लिएस्वचालित फायर सेंसर, वाईफाई सुविधा के साथ ऑन-डिमांड कंटेंट, तीन घंटे का बैटरी बैकअप और जीपीएस सिस्टम सहित सभी सुविधाओं में सुधार होगा. यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है, अन्य दो नई दिल्ली- माता वैष्णो देवी कटरा और नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलाई जा रही हैं.
मोहमद अनवार खान
Sandhya Halchal News