Gujarat Cabinet News: गुजरात कैबिनेट में बड़ा बदलाव, विधानसभा चुनाव से पहले CM भूपेंद्र पटेल ने लिया बड़ा फैसला, दो मंत्रियों से लिए विभाग वापिस

Gujarat Cabinet News: गुजरात कैबिनेट में बड़ा बदलाव, विधानसभा चुनाव से पहले CM भूपेंद्र पटेल ने लिया बड़ा फैसला, दो मंत्रियों से लिए विभाग वापिस

गुजरात (Gujarat) में 2022 विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में अब कुछ महीने ही बचे हैं. इसी बीच राज्य सरकार (State Government) ने शनिवार की रात कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया है. राजेंद्र त्रिवेदी (Rajendra Trivedi) से राजस्व विभाग छीन लिया गया है. जबकि पूर्णेश मोदी (Purnesh Modi) से सड़क और भवन मंत्रालय वापस लिया गया है. दोनों मंत्रालयों का भार अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) खुद संभालेंगे. 

राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राजेंद्र त्रिवेदी कानून और न्याय, आपदा प्रबंधन, विधायी और संसदीय मामलों के मंत्रालयों को संभालते रहेंगे, जबकि पूर्णेश मोदी परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थ विकास मंत्रालय संभालेंगे.

हर्ष रमेश कुमार सांघवी (Harsh Ramesh Kumar Sanghvi) को राज्य मंत्री के रूप में राजस्व मंत्रालय का प्रभार दिया गया है, जबकि जगदीश ईश्वर पांचाल (Jagdish Ishwar Panchal) को राज्य मंत्री के रूप में सड़क और भवन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. गौरतलब है कि, राजेंद्र त्रिवेदी जिन्हें राजस्व विभाग से हटा दिया गया है, जो गुजरात सरकार में दूसरे नंबर पर माने जाते हैं. 

जब भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, तो उनके तुरंत बाद ही राजेंद्र त्रिवेदी ने शपथ ली. राजस्व मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राजेंद्र त्रिवेदी ने विभाग के कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था. वह अपने अचानक निरीक्षण के कारण चर्चा में बने रहे. 

राजेंद्र त्रिवेदी और पूर्णेश मोदी दोनों भूपेंद्र पटेल सरकार के दस कैबिनेट मंत्रियों में से हैं. राजेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपानी (Vijay Rupani) की जगह ली थी, जिसके बाद पूरे गुजरात मंत्रिमंडल को भाजपा (BJP) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इस्तीफा देने के लिए कहा गया था. गुजरात में दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

मोहम्मद अन्वार खान