Gonda: आजादी के 75 साल बाद भी नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर ग्राम पंचायत के मजरा धोबी पुरवा की सड़क आजादी के 75 साल बाद भी नहीं बनी है. जिसके कारण यहां आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी होती है। उन्हें पक्की सड़क तक पहुंचने के लिए एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. इस दौरान दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
आपको बता दे कि, इस मामले को लेकर ग्रामीण अब मुखर हो उठे हैं. बुधवार को भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें गांव की यह सड़क पक्की बनवाए जाने की मांग की गई. लोगों का कहना है, कि आजादी के 75 वर्ष बीत गए हैं और हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसके बाद भी मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है.
ग्राम प्रधान रामनरेश, राम तीरथ, तिलक राम, रामकिशुन, रामकृपाल, दिनेश कुमार, विश्वनाथ, जय नाथ, राधेश्याम, रामपति, अनिल कुमार, संतोष, पंकज, राहुल आदि लोगों ने बताया,कि बरसात के दिनों में कच्ची सड़क पर चलना आसान नहीं है. फिसल कर गिरने और चोट लगने की आशंका लगातार बनी रहती है. प्रसव व बीमारी की हालत में मरीजों को चारपाई पर लिटा कर मुख्य सड़क मार्ग तक ले जाना पड़ता है. सड़क निर्माण को लेकर कई बार गांव वालों ने मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई.
कैलाश नाथ वर्मा
Sandhya Halchal News