Fatehpur: सर्विलांस टीम ने खोज निकाले 156 मोबाइल, एसपी के हाथ मोबाइल वापिस पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

Fatehpur: सर्विलांस टीम ने खोज निकाले 156 मोबाइल, एसपी के हाथ मोबाइल वापिस पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

फतेहपुर। फतेहपुर की सर्विलांस टीम ने लोगों के खोये हुए 156 मोबाइल फोन खोज निकाले हैं। पुलिस लाइन में एसपी राजेश कुमार सिंह ने मोबाइल को उनके स्वामियों को सौंप दिया हैं। एसपी ने बताया है कि अक्सर लोगों के मोबाइल रिक्शा, दुकानों में छूट जाते हैं, कई बार बाइक चलाते समय गिर जाते हैं। ऐसे लोगों के मोबाइल को सर्विलांस में लगाकर जांच की जा रही थी। सर्विलांस प्रभारी राजेश सिंह यादव और उनकी टीम के प्रयास से पिछले करीब छह महीनों में खोए 156 मोबाइल फोन को खोज निकाला गया है। इन मोबाइलों की कीमत करीब 23 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है। गुम हो चुके मोबाइल फोन वापिस पाकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पुलिस लाइन में हुए इस कार्यक्रम में सीओ सिटी वीर सिंह और सीओ जाफरगंज अनिल कुमार मौजूद रहे।

जतिन द्विवेदी