AAP: विधायक की गिरफ़्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने मारा तंज, कहा- गुजरात में इन्हें हो रही है बहुत ज़्यादा तकलीफ़

AAP: विधायक की गिरफ़्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने मारा तंज, कहा- गुजरात में इन्हें हो रही है बहुत ज़्यादा तकलीफ़

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बीते शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों में कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ़्तार किया हैं, जिसके बाद से आम आदमी पार्टी भाजपा (BJP) पर तीखा हमला कर रही हैं. वहीं अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया, फिर मनीष के घर रेड की. अभी और भी विधायकों को गिरफ़्तार करेंगे. लगता है गुजरात में इन्हें बहुत ज़्यादा तकलीफ़ हो रही हैं.          

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया, कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे, फिर मनीष के घर रेड की लेकिन कुछ नहीं मिला, अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया हैं, अभी और भी कई विधायकों को गिरफ़्तार करेंगे, गुजरात में लगता हैं इन्हें तकलीफ़ बहुत ज़्यादा हो रही हैं.

मोहम्मद आमिर