दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा: 4 की मौत, 2 घायल
मंगलवार को दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया.
एक भारी भरकम ट्रक कार के ऊपर पलट गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.
इस घटना के बारे में पुलिस (Police) ने बताया कि घटना गुरुग्राम के बाहरी इलाके में तड़के करीब 2 बजे उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से जा टकराया और कार के ऊपर जा गिरा.
उन्होंने बताया कि 2 महिलाए और ड्राइवर समेत 6 लोग उदयपुर (Udaipur) से नोएडा (Noida) लौट रहे थे.
पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मरने वालों में 1 महिला, 2 पुरुष और चालक भी शामिल हैं.
थाना प्रभारी (बिलासपुर) अजय मलिक के मुताबिक हादसे में मरने वालों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
इस मामले में एफआईआर (FIR) भी दर्ज कर ली गई है. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस का कहना हैं कि कार में सवार सभी यात्री नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करते थे.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News