Fatehpur: 31 चिन्हित दिव्यांगजनों को व्हील चेयर वितरण, जिलाधिकारी श्रुति ने दी जानकारी

Fatehpur: 31 चिन्हित दिव्यांगजनों को व्हील चेयर वितरण, जिलाधिकारी श्रुति ने दी जानकारी

जनपद फतेहपुर (Fatehpur) में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति (Mrs. Shruti) एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल (Suraj Patel) ने संयुक्त रूप से विकास भवन (Vikas Bhawan) में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (District Department of Empowerment of Persons with Disabilities) द्वारा 31 चिन्हित दिव्यांगजनो को व्हील चेयर (Wheel Chair) वितरण किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मुख्यतः मानसिक मन्दित दिव्यांगजनो को लाभ पहुचाया गया ।इस मौके पर  पुष्पराज पटेल संयोजक, सुशील सिंह चन्देल, सुनीधि तिवारी, राहुल सिंह दिव्यांग प्रकोष्ठ, सुश्री शालिनी, समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सुश्री प्रगति मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

जतिन द्विवेदी