Entertainment: जाह्नवी कपूर ने की करीना कपूर की नकल, फैन्स बोले- आपका कोई हक नहीं बनता

Entertainment: जाह्नवी कपूर ने की करीना कपूर की नकल, फैन्स बोले- आपका कोई हक नहीं बनता

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों फैन्स के दिलों को छूने के लिए कभी फनी वीडियो बनाती हैं तो कभी डांस कर फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. वहीं हाल ही में जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, जाह्नवी कपूर करीना कपूर (Kareena Kapoor) की नकल उतारती हुई नज़र आ रही हैं. वहीं जाह्नवी कपूर की ऐसी एक्टिंग देख फैन्स और ट्रोर्ल्स की लंबी कतार लग गई है.

आपको बता दें कि, हाल ही में जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर करीना की फिल्म 'कभी खुशाी कभी गम' के डायलॉग 'तुम्हें कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो' बोलती और वैसे ही अपना चश्मा उतारती हुई नज़र आ रही हैं. जाह्नवी की इस एक्टिंग को देखकर यूजर के बहुत सारे कमेंट आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुये कहा, "मैडम ये क्या किया आपने आपका कोई हक नहीं बनता पू की एक्टिंग उतारने का. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ये एक्टिंग तो बेबो ही अच्छा करती हैं आप नहीं कर पाओगी".

मोहम्मद आमिर