Entertainment: महारानी की तरह बग्गी में सैर करती दिखी राखी सावंत, बॉयफ्रेंड को घोड़ा वाला समझ दिखाया रौब

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है. राखी दुबई (Dubai) के रहने वाले आदिल खान (Adil Khan) के साथ रिलेशनशिप में है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखते रहते हैं. वहीं अब राखी सावंत और आदिल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में आदिल राखी सावंत को महारानी की तरह बग्गी में घूमाते हुये नज़र आ रहे हैं, वहीं राखी भी अपने बॉयफ्रेंड को घोड़ा वाला समझ खूब रौब दिखा रही हैं.
आपको बता दें कि, राखी सावंत और आदिल खान सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और साथ ही अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. वहीं अब आदिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया और इसमें राखी सावंत को भी टैग किया है. इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि, रात के समय सुनसान रोड पर आदिल एक बग्गी लिए घुड़सवार बने नज़र आ रहे हैं और पीछे राखी सावंत किसी महारानी की तरह बैठी हुई हैं. इस दौरान आदिल हंटर चलाते हुए घोड़े को भगा रहे हैं और राखी भी कह रही है कि, जल्दी चलाओ घोड़ा.
राखी सावंत और आदिल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर ढेरों लाइक्स के साथ बहुत सारे कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुये लिखा, 'बेस्ट जोड़ी', तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि, 'अल्लाह आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे'. बता दें, राखी सावंत अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बार चर्चाओं में आ चुकी हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) के पिछले सीजन में वह अपने कथित पति रितेश के साथ नज़र आई थी, लेकिन इसके बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया, फिर राखी ने आदिल खान को डेट करना शुरू किया और दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.
मोहम्मद आमिर