Wedding: ऋचा चड्ढा और अली फजल लेने जा रहे सात फेरे, इतने दिनों तक चलेगा जश्न
बॉलीवुड (Bollywood) की एक और प्यारी जोड़ी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही अपने रिश्ते को नया नाम देने की तयारी कर रहे है। आधिकारिक तौर पर उनकी शादी की तारीक करीब आ रही है। बताया जा रहा है कि इस महीने की अंत में दिल्ली (Delhi) से कार्यक्रम शुरू होगा और अक्टूबर (October) के पहले हफ्ते में मुंबई (Mumbai) में करीबी दोस्तों और परिवार के बीच ऋचा-अली (Richa-Ali) की जोड़ी शादी के बंधन में बंध जाएगी। इस तरह शादी की रस्मे (Rituals) और प्रोग्राम (Programs) पुरे पांच दिन तक चलेंगे।
आपको बता दें, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) अप्रैल 2020 में शादी के लिए तैयार थे लेकिन कोविड-19 (COVID-19) और बिजी शूटिंग शेड्यूल (Busy Shooting Schedule) के चलते शादी बार-बार टलती गई। बात करे फिल्मों की तो ऋचा चड्ढा 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'फुकरे 3' के अलावा द ग्रेट इंडियन मर्डर और कैंडी जैसी वेब सीरीज (Web Series) में काम कर चुकी हैं। वहीं अली फजल भी कई फिल्में और वेब सीरीज लेकर आ रहे है जिसमें फुकरे 3, बांवरे, हैप्पी अब भाग जाएगी, कंधार, खुफिया और मिर्जापुर 3 शामिल है। इन सभी प्रजेक्ट्स के बाद आखिर कार अब दोनों की शादी होने वाली है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News