अरिजीत सिंह शुरू करेंगे फ्री इंग्लिश कोचिंग: फैन्स ने की तारीफ
अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपने होमटाउन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में गरीब बच्चों के लिए फ्री इंग्लिश कोचिंग क्लासेस खोलने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैन्स अपने चहिते सिंगर की काफी तारीफ कर रहे है।
आपको बता दे अरिजीत सिंह कुछ दिन पहले जियागंज (Jiaganj) के एक नर्सिंग कॉलेज गए जहाँ उन्होंने बच्चो के लिए फ्री कोचिंग क्लासेस के लिए मीटिंग की।
इस बारे में अरिजीत ने तो कुछ नहीं कहा है पर जियागंज अजीमगंज के चेयरमैन रह चुके शंकर मंडल (Shankar Mandal) ने कहा, 'अरिजीत के माता-पिता मेरे पुराने दोस्त हैं और मेरे ससुर, अरिजीत के म्यूजिक टीचर थे, जब वो बच्चा था। अरिजीत ने मुझसे मदद मांगी है और 8-9 कमरों की मांग की है जहां वो कोचिंग सेंटर चला सकें।'
9 कमरों के साथ एक ऑफिस रूम और दो टॉयलेट्स की व्यवस्था हो चुकी है।
अरिजीत बच्चों को अच्छी इंग्लिश सिखाकर उनका भविष्य मजबूत करना चाहते है इसलिए स्कूल उनसे कमरों का किराया नहीं लेगा।
शंकर ने आगे बताया, 'ये कमरे काफी बड़े हैं और इन में करीब 500-600 बच्चे रुक सकते हैं। वहीं अभी तक की तैयारी के मुताबिक इंग्लिश क्लासेस सुबह 6 से 9 और शाम को 5 से 8 बजे तक चला करेंगी।'
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News