Entertainment: मिस्ट्री गर्ल के साथ नज़र आये इरफान खान के बेटे बाबिल, वीडियो हुआ वायरल
हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) अब भले ही हम संबी के बीच न हों, लेकिन उनके बेटे बाबिल खान (Babil Khan) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने पिता की तरह हूबहू नज़र आने वाले बाबिल जल्द ही सिनेमा जगत में डेब्यू करने वाले हैं. पर्दे पर नज़र आने से पहले इरफान खान के बेटे इन दिनों बेहद खास वजह से चर्चाओं में आ गये हैं. बता दे उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया है. यह मिस्ट्री गर्ल कौन है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन साथ में स्पॉट होने के कारण बाबिल खान की डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
आपको बता दें कि, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बाबिल खान का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नज़र आ रहे हैं. बाबिल खान का यह वीडियो किसी सिनेमा हॉल है. वीडियो में बाबिल खान व्हाइट कलर की ड्रेस में नज़र आ रहे हैं. वहीं उनके साथ दिख रही लड़की ने ब्लू कलर की डेनिम ड्रेस पहन रखी है. पैपराजी का कैमरा देखते ही बाबिल खान रुक जाते हैं और पोज देने लगते हैं. वहीं बाबिल लड़की को कैमरे के सामने अपना फेस दिखाने के लिए कहते हैं, लेकिन वह कैमरे के सामने मुड़ने से मना कर देती है और तुरंत वहां से हट जाती है. इसके बाद बाबिल खान अकेले ही फोटो क्लिक करवाते हैं और पैपराजी से उनके हालचाल भी पूछते हैं. सोशल मीडिया पर बाबिल खान का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनके चाहने वाले और करीबी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बाबिल खान जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘काला' से हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं, वहीं इस फिल्म टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. (फोटो पैपराजी)
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News