Entertainment: इस दिन मिलेगी केवल 75 रुपये की मूवी टिकट, जानिए क्यों लिए ऐसा फैसला

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) आज रिलीज हो गई है। अब तक तो दर्शको द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की टिकट भी अभी चर्चे में है। बताया जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) में 2100 की सबसे महंगी टिकट बिकी है। अगर आप मल्टीप्लेक्स (Multiplex) में फिल्म देखना चाहते है तो आपको कम से कम 200 से 300 रुपये प्रति टिकट खर्च करना पड़ सकता है। वहीं अगर आप फिल्म परिवार के साथ सिनेमाघर (Movie Theater) में देखना चाहते है तो आपको 800 से 1200 तक खर्च करने पड़ेंगे।
इस सबके बीच आप सभी के लिए एक खुशखबरी है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association of India) (MAI) ने फैसला लिया कि 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) के मौके पर फिल्म की टिकट केवल 75 रुपये में मिलेंगी। आपको बता दें, अमेरिका (America) में 3 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर टिकट के दाम 9 डॉलर से घटकर 3 डॉलर कर दिया गया। भारत (India) में भी 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर देशभर में 75 रुपये में मूवी टिकट की बिक्री की जाएगी। देशभर में पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल सहित चार हजार स्क्रीन्स हैं।
एमएआई (MAI) ने एक बयान जारी कर कहा, ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस सभी उम्र के दर्शकों को फिल्म के जरिए एक साथ लाएगा। यह सिनेमाघरों के फिर से खुलने का सेलिब्रेशन भी है और दर्शकों को शुक्रिया कहने का जरिया है। यह उन सभी को फिल्म देखने का निमंत्रण है जिन्होंने अभी तक अपने नजदीकी सिनेमाघरों में वापसी नहीं की है।'
हेमलता बिष्ट