ईसीआई ने किया वोटर लिस्ट में सुधार, करीब एक करोड़ डुप्लिकेट एंट्रीज को हटाया
ईसीआई (ECI) ने पिछले सात महीनो में वोटर्स लिस्ट से करीब एक करोड़ डुप्लिकेट एंट्रीज (Duplicate Entries) को या तो हटाया या फिर उसमे सुधार किया।
ईसीआई (ECI) का उद्देश्य डुप्लिकेट एंट्रीज (Duplicate Entries) को हटाना और वोटर्स का डिजिटल डेटाबेस बनाना है।
प्रक्रिया को आसान करने के लिए ईसीआई (ECI) ने 1 अगस्त से आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने की अनुमति दी। जिसमे विपक्षी डालो ने विवेचन की।
अधिकारीयों कि 1,191,191 डेमोग्राफिकली समान एंट्रीज की पहचान कर 927,853 को हटाया गया।
अधिकारी ने कहा, 'चुनाव आयोग (Election Commission) ने 31,889,422 समान फोटोग्राफिक एंट्रीज की पहचान की और 9,800,412 को हटा दिया। पीएसई (फोटोग्राफिक रूप से समान प्रविष्टियां) गणना दो चरणों में की गई। पहले फेज में 2022 में ड्राफ्ट पब्लिकेशन के प्रकाशन से पहले मतदान वाले पांच राज्यों की गणना की गई। दूसरे चरण में शेष 32 राज्यों के लिए सार्वजनिक उपक्रमों की गणना की गई।'
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News