लखनऊ में पार्षद की कार से मिले 6 लाख से ज्यादा रूपए: आयकर विभाग कर रहा जानकारी

लखनऊ में पार्षद की कार से मिले 6 लाख से ज्यादा रूपए: आयकर विभाग कर रहा जानकारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की हलचलों में अब तेज़ी आ गयी है। तो वहीँ राजधानी लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने शुक्रवार को बंधा रोड पर चेकिंग के दौरान,

 पार्षद की कार से 6 लाख से अधिक रुपये बरामद किए। पूछे जाने पर पार्षद इन पैसों का हिसाब नहीं दे सके।

शुक्रवार को लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने बंधा रोड पर चेकिंग के दौरान काकोरी नगर के पार्षद अभिषेक अवस्थी की कार से 6,31,170 रुपये बरामद किए।

पुलिस द्वारा पूछताछ में पार्षद रुपयों का सही ब्योरा नहीं दे सकें। जिसके बाद पुलिस ने रुपया जब्त कर, फ्लाइंग स्क्वायड को जानकारी दी।

और फ्लाइंग स्क्वायड ने जांचकर रुपयों को सीज कर लिया है। और अब आयकर विभाग इन रुपयों की जांच कर रहा है।

ठाकुरगंज इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद्र ने बताया कि "पुलिस टीम बंधा रोड पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान क्वालिस कार रोकी गई।

कार में काकोरी के वार्ड नम्बर 6 पठान गढ़ी के पार्षद अभिषेक अवस्थी के साथ उनका एक साथी मौजूद था। कार की तलाशी में 6,31,170 रुपये बरामद हुए।

कार से बरामद रुपयों के बारे में पार्षद से पूछताछ की गई तो वह सटीक ब्योरा नहीं दे सके। इसलिए रुपया जब्त कर लिया गया। फ्लाइंग स्क्वायड टीम के बाद अब आयकर विभाग रुपयों की जांच कर रहा है"।

महिमा शर्मा