Afghanistan: एक बार फिर पाकिस्तान पर भड़का तालिबान, अल-जवाहिरी की मौत को लेकर लगाए गंभीर आरोप

Afghanistan: एक बार फिर पाकिस्तान पर भड़का तालिबान, अल-जवाहिरी की मौत को लेकर लगाए गंभीर आरोप

अफगानिस्‍तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच का सीमा विवाद अभी खत्म नहीं हुआ था, कि एक और मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है, 31 जुलाई को अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में अल-क़ाएदा (Al-Qaeda) के सरगना अयमान अल जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) को अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल (Kabul) में निशाना बनाया था, इसी मुद्दे पर एक बार फिर से पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने आ गए हैं। अफगानिस्तान के डिफेन्स मिनिस्टर मोहम्मद याकूब मुजाहिद (Mohd Yakub Mujahid) ने आरोप लगाया है कि अल जवाहिरी की मौत के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। उनका कहना है की पिछले महीने जिस ड्रोन से अल जवाहिरी को निशाना बनाया गया था, उसने पाकिस्तान से उड़ान भरी थी.

अमेरिका कर रहा है, पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल 

तालिबान हुकूमत में रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने काबुल में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल अफगानिस्तान में प्रवेश करने के लिए करता रहता है, अक्सर ही अफगानिस्‍तान की वायु सीमा में अमेरिकी ड्रोनों को उड़ते देखा गया है. आपको बताते चले की आतंकी संगठन अल-क़ाएदा  के नेता ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) की मौत के बाद अयमान अल जवाहिरी अल-क़ायदा का प्रमुख बना था.

अमेरिका ने जुलाई में काबुल में उस घर को निशाना बनाया जहाँ अल जवाहिरी रहता था। बताया जा रहा है की यह घर तालिबान के बड़े नेता हक्कानी का था जहाँ अल जवाहिरी रहता था. हमले में न तो माकन को और न ही आस पास की इलाकों को कोई खास नुकसान हुआ था, उसकी वजह यह भी थी कि मिसाइल को छोटे टार्गेट्स हिट करने के लिए ही बनाया गया है, जिसका पेलोड भी ज्यादा नहीं था.

कुशाग्र उपाध्याय