हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है ये अखाड़ा: हनुमान और अली एक ही दीवार पर
जहां एक ओर आज देश में हिन्दू-मुस्लिम (hindu-muslim) के बीच इतने तनाव व नफ़रत नज़र आ रही हैं वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश (uttar-pradesh) की राजधानी लखनऊ (lucknow) में गंगा-जमुनी तहज़ीब का जीता जागता स्वरुप भी उपलब्ध हैं। लखनऊ शहर के चौक इलाक़े में एक ऐसा अखाड़ा है जहां पर बजरंगबली और अली दोनों एक ही दीवार पर विराजमान हैं. अखाड़े का नाम गोमती पहलवान अखाड़ा है, जो कि साल 1935 से लखनऊ में चल रहा है। यहां हिंदू और मुस्लिम पहलवान यहां एक साथ कुश्ती करते हैं और एक साथ जय बजरंगबली और अली के नारे भी लगाते हैं।
बता दे कि कुश्ती शुरू होने से पहले अखाड़े में एक तरफ हिंदू, हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ मुस्लिम नमाज अदा करते हैं, यहां पर नागपंचमी के दिन विशेष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है, जिसमें हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के पहलवान अखाड़े में आमने सामने होते हैं।
अखाड़े के सदस्य नीरज अवस्थी कहते हैं कि "1935 में गोमती पहलवान ने इस अखाड़े की शुरुआत की थी, तब से यह परंपरा एक साथ चली आ रही है. मंगलवार के दिन बजरंगबली को यहां पर चोला चढ़ाया जाता है, तो वहीं गुरुवार को पैगंबर ताखा के ऊपर सेहरा चढ़ाया जाता है. हिंदू मुस्लिम के बीच आज इतने तनाव के बीच में भी हिंदू मुस्लिम पहलवान यहां पर लड़ते हैं तो एकता के साथ ही लड़ते हैं. कभी भी यहां पर माहौल नहीं बिगड़ा है"।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News